
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में दो अलग अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक :शहर: राजेश कुमार ने बताया है कि आज सुबह थाना निगोही अन्तर्गत शाहजहाँपुर पीलीभीत राजमार्ग पर एक बोलेरो और ट्रक की आमने सामने से भिडं़त हो गयी जिसमें बोलेरो चालक सुनील :35: तथा लाले :40: की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना भी इसी थाने की है, जिसमें बीती रात दो मोटरसायकिलों की टक्कर में राजपाल :30: तथा एक अज्ञात बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )