पाकिस्तान में रिलीज होगी सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’
मुंबई,।सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पाकिस्तान में भी होगी रिलीज यह जानकारी एक पाकिस्तान वितरक ने दी उन्होंने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान को लेकर सकरात्मक संदेश है। डॉन डॉट कॉम की रपट के अनुसार, फिल्म वितरक कंपनी एवरेडी पिक्च र्स के प्रतिनिधि जायन वली ने कहा कि वह इस फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने को लेकर आशान्वित हैं। फिल्म ईद पर प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म में पाकिस्तान को लेकर कोई आपत्तिजनक बात नहीं है,इसलिए हम फिल्म को अपने वतन में रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म के रिलीज की तारीख के बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है। सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ एक हिंदू व्यक्ति के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश पहुंचाने में मदद करता है। बच्ची गूंगी-बहरी होती है। फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।