
बाजीराव मस्तानी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को आज जयगढ किले में अपनी आगामी फिल्म पदमावती की फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों के विरोध का सामना करना पडा ।
पुलिस के अनुसार करणी सेना के एक व्यक्ति ने संजय लीला भंसाली पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने इस सम्बध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है ।
पुलिस ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि करणी सेना से जुडे कई लोग जयगढ किले में चल रही शूटिंग के दौरान आये और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाते हुए वहां उपकरणों को क्षति पहुंचाई। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमला किया।
पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
करणी सेना से जुडे विक्रम सिंह ने कहा कि हमारा विरोध पदमावती फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने पर है । फिल्म के निर्माता को पहले ही इस बारे में सचेत करने के बावजूद ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। । उन्होने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता के सुरक्षाकर्मियों ने हमारे लोगों पर फायर किया । पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है ।
( Source – PTI )