
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज गुड़गांव का हवाई सर्वेक्षण किया और जलभराव की समस्या का जायजा लिया जिसने पिछले हफ्ते यहां के यातायात को बिल्कुल थाम दिया था।
सर्वेक्षण के बाद उन्होंने कहा कि हीरोहोंडा चौक पर जलभराव की समस्या एक पुरानी समस्या है और इसके पीछे की वजह राष्ट्रीय राजमार्ग आठ के निर्माण के दौरान नियोजन की खामियां हैं। लेकिन गुड़गांव नगर निगम, जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग जलभराव के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं ।
जलभराव के कारण 28 जुलाई को यहां भयंकर जाम लगा था।
खट्टर ने बादशाहपुर और नजफगढ़ नालों के जलस्तर का भी निरीक्षण किया।
( Source – पीटीआई-भाषा )