
सतलुज यमुना लिंक मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बादल सरकार पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने आज वचन दिया कि राज्य के जल की हर बूंद की हिफाजत की जाएगी।
सतलुज यमुना लिंक :एसवाईएल: नहर के अंतिम छोर, अबोहर के निकट खुइयां सरवर गांव में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के विधायकों से विधानसभा से इस्तीफा देने को कहा। अमरिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आगे राज्य का माहौल ‘बिगाड़ने’ से रोकने के लिए राज्य का चुनाव अगले महीने होना चाहिए ।
उन्होंने पंजाब के पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करने का संकल्प जताया और कहा कि ‘‘अंतिम सांस’’ तक एक बूंद भी जाने नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के कथन कि वह :बादल: पंजाब के पानी की रक्षा के लिए गोलियों का सामना करने को तैयार हैं, अमरिंदर ने आरोप लगाया कि 1984 में बादल ने ऐसा ही दावा किया था लेकिन जब राज्य के लिए लड़ने का समय आया तो वह छिप गए और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया।
( Source – PTI )