
उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के चंदौसी क्षेत्र में इंडियन प्रीमियर लीग :आईपीएल: मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली पुलिस तथा अपराध शाखा के संयुक्त दल ने रविवार की शाम राज मुहल्ले में एक मकान पर छापा मारा और आईपीएल में मुम्बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले को लेकर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों जॉनी वाष्र्णेय, राज कुमार तथा मोनी वाष्र्णेय के पास से पांच मोबाइल फोन, एक टेलीविजन, दो डायरी तथा करीब 15 हजार रपये नकद बरामद किये गये। उनका एक अन्य साथी विमल भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )