नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से SC-ST Act में संसोधन से सवर्ण नाराज़ हो गए हैं। और आज सवर्णों ने भारत बंद का एलान किया है। इसके दौरान प्रशासन भी अपनी तैयारियां कर ली है। समिति ने मंगलवार को हुई एक सभा में यह फैसला लिया है और साधु-संत भी इसे समर्थन दे रहे हैं। सवर्ण समाज संघर्ष समिति का कहना है कि केंद्र सरकार जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है और इसलिए ऐसा किया जा रहा है लेकिन हम उनके इन मंसूबो को पूरा नहीं होने देंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं बंद का असर मध्य प्रदेश में साफ़ दिखाई दे रहा है।ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत 10 जिलों में धारा-144 लागू कर दिया गया है। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को दलितों के बंद के दौरान इन इलाकों में भारी हिंसा हुई थी। बिहार के लखीसराय जिले में लोगों ने NH-80 को जाम कर दिया है तो वहीं छपरा में सवर्णों ने NH-19 पर जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सड़कों पर उतरे हैं। आरा रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। आंदोलनकारियों जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि SC/ST कानून में जल्द बदलाव नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन देश में होगा।