
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो :एसीबी: ने आज एक स्थानीय उप जिलाधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को एक ठेकेदार से रिश्वत में तीन लाख रपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसीबी के उपाधीक्षक प्रवीण मोरे ने कहा कि जिला प्रशासन ने डाटा एंट्री के लिए ठेका शिकायतकर्ता को दिया था। उसने बिल सौंपा और स्थानीय उप जिलाधिकारी राजेश इतवारे से इसकी मंजूरी के लिए संपर्क किया।
इतवारे ने कथित तौर पर तीन लाख रपये की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता ने वादा किया कि वह बिल को मंजूरी मिलने के बाद उन्हें रकम का भुगतान कर देगा। इसके बाद उसने एसीबी में शिकायत दर्ज करा दी।
( Source – PTI )