
बाजार नियामक सेबी ने नियामक की आनलाईन शिकायत निपटान प्रणाली स्कोर्स का अनुपालन नहीं करने के मद्देनजर विश्वास स्टील और इसके नौ निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में प्रतिबंध लगा दिया है।
भारतीय प्रति5ूाति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: की जांच में पाया गया कि कंपनी ने बार-बार आगाह करने के बावजूद स्कोर्स प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं और वह तय समयसीमा में निवेशकों की 14 लंबित शिकायतों को दूर करने में भी नाकाम रहा।
जांच में यह भी पाया गया कि निवेशकों की शिकायतें 1997 से लंबित हैं।
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल ने एक आदेश में कहा, ‘‘किसी सूचीबद्ध कंपनी द्वारा निवेशकों की शिकायत का निपटान करने में नाकाम रहने से प्रतिभूति बाजार में निवेशकों को भरोसा प्रभावित होता है।’’ उन्होंने कहा कि इसलिए स्कोर्स प्रमाणन हासिल करने और निवेशकों की लंबित शिकायतें दूर करने तक कंपनी और और इसके निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कारोबार करने पर रोक लगाई जा रही है।
( Source – PTI )