
सेवाकर के कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के लिए शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह दौरे पर रहने के कारण व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकती।
सूत्रों के अनुसार 16 फरवरी को उनकी अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधि अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होगा।
अधिकारियों और उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति के बीच बैठक के बाद ही यह तय होगा कि सेवाकर विभाग द्वारा किये गये दावे के अनुसार सेवा कर का भुगतान किया जाये या फिर इसका विरोध किया जाये।
सेवाकर विभाग के प्रधान आयुक्त ने छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया था तथा उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को पेश होने के लिये कहा था।
सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘वह :सानिया मिर्जा: आस्ट्रेलिया गयी है। वहां से वह अमेरिका जायेगी। इसलिये वह अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पायेगी। इसलिये उन्होंने :सानिया मिर्जा: अनुरोध किया था कि उसका कोई अधिकृत व्यक्ति उसकी जगह प्रस्तुत होगा। ’’
( Source – PTI )