
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कुंडलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आज सुबह भोपाल पहुंचे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि विमानतल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने शाह का आत्मीय स्वागत किया।
भोपाल आगमन के बाद शाह मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनके निवास गये और जलपान के बाद हेलीकॉप्टर से कुंडलपुर जाने के लिये मुख्यमंत्री के साथ विमानतल के लिये रवाना हो गये।
सूत्रों के अनुसार, शाह जैन धार्मिक स्थान कुंडलपुर में जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को भोपाल वापस लौटेंगे और यहां से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
( Source – पीटीआई-भाषा )