
उत्तर प्रदेश के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आज शामिल कर लिया गया। इसी के साथ एनसीआर में शामिल होने वाले कुल जिलों की संख्या 23 हो गई है। एक आधिकारिक बयान से इसकी जानकारी मिली है।
एनसीआर में शामिल शहरों को नेशनल कैपिटल रिजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की तरफ से क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड मुहैया कराया जाता है।
एनसीआरपीबी की 37वीं बैठक में शामली को एनसीआर में शामिल करने का फैसला किया गया।
बयान में कहा गया है, ‘ बोर्ड ने शामली जिले को एनसीआर में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया और यह कहा कि इस पर एनसीआरपीबी अधिनियम लागू होंगे।’ दिल्ली के अलावा मौजूदा समय में 22 जिले (हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के सात और राजस्थान के दो) एनसीआर में शामिल हैं।
( Source – PTI )