
अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि ‘रंगून’ के उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और सैफ अली खान बेहद शानदार अभिनेता हैं और वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला।
‘रंगून’ में तीनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे । फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की एक प्रेम कहानी पर है।
कंगना ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ वे शानदार अभिनेता हैं। उनका विशाल भारद्वाज सर :निर्देशक: के साथ भी अच्छा तालमेल है । हमेशा उन्होंने अपनी फिल्मों में उन्हें :शाहिद और सैफ: बेहतरीन किरदार निभाने को दिए हैं। वे दोनों ही काफी खास, काफी सहज एवं स्वभाविक हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे ‘ओंकारा’ में सैफ का ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार और ‘हैदर’ में शाहिद का किरदार काफी पसंद है। उनके बीच :विशाल, सैफ और शाहिद: के बीच गजब का तालमेल और फिल्म के लिए एक सा जुनून है। ’’ विशाल भारद्वाज की सराहना करते हुए 29 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि फिल्मकार में ऐसे विषय पर काम करने की हिम्मत है जिसे कोई और बड़े पर्दे पर लाने की सोच भी नहीं सकता ।
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ वह खुद को चुनौती देना और लोगों की उम्मीदों से भी आगे जाकर कुछ करना पसंद करते हैं। ’’ ‘क्वीन’ की अदाकारा ने फिल्म में मैरी एन एवान्स उर्फ फियरलेस नाडिया का किरदार निभाया है जो बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमन थी जिन्हें आज भी ‘हंटरवाली’ में उनके उग्र किरदार के लिए याद किया जाता है।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और वायकॉम18 मोशन ने किया है।
‘रंगून’ 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
( Source – PTI )