
मुजफ्फरनगर जिले में 2013 में हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘शोरगुल’ को जिले के सिनेमाघर मालिकों के इसे प्रदर्शित करने से मना करने के कारण अब यह फिल्म जिले में रिलीज नहीं होगी।
जिला मनोरंजन अधिकारी मनोज वाजपेयी ने बताया कि चौतरफा विरोध के कारण जिले के सिनेमाघर मालिकों ने इस विवादित फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया है।
आज रिलीज हो रही दंगा आधारित इस फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश में कई दिनों से आलोचना हो रही है। दंगों में आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम ने फिल्म पर प्रतिबंध का आह्वान किया है।
जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म में मुजफ्फरनगर, गोधरा और बाबरी दंगों की चर्चा की गई है।
( Source – पीटीआई-भाषा )