
पश्चिमी मिदनापुर जिले के खड़गपुर में बाहुबली श्रीनु नायडू और उनके साथी वी धर्मा की हत्या के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने बताया कि पिछले दो दिनों में सात गिरफ्तारियां की गयी हैं जबकि चार अन्य अब भी फरार हैं। ग्यारह जनवरी की हत्या के मामले में ये सभी आरोपी मुख्य आरोपी हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किए हैं। ये लोग जिले के घटाल और झारग्राम इलाकों से पकड़े गए।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस घटना के पीछे की वजह माफिया गिरोहों के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस राजनीतिक साजिश कोण से भी जांच कर रही है।
खड़गपुर में तृणमूल पाषर्द के कार्यालय में बदमाशों ने गोलियां चलायी थीं जिससे श्रीनु और धर्मा की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।
( Source – PTI )