
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बहराइच तथा लखीमपुर खीरी जिले के दो परिवारों के लोग कल रात कार से आजमगढ़ शहर के आसिफगंज पुरानी कोतवाली मुहल्ले के प्रभाकर सेठ नामक व्यक्ति के घर आ रहे थे। देर रात आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर कप्तानगंज के तेरही विद्युत उपकेंद्र के पास उनकी कार गन्ने से लदे और सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गये।
मरने वालों में पुलकेश :32:, उसकी पत्नी शिल्पी सोनी :30: वषर्, बेटी चाहत :10: वषर्, तीन वर्ष का एक बच्चा, महेश सोनी :30: और उसकी तीन वर्षीय बच्ची शामिल है।
हादसे में घायल दो लोगों का इलाज शहर के एक निजी नसिर्ंग होम में चल रहा है, लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
( Source – PTI )