
नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के विभिन्न स्थानों से पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बालो में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादियों के सक्रिय होने संबंधी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन करके छापा मारा।
सिन्हा ने कहा कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि इन उग्रवादियों की पहचान देवेन्द्र गोपे, मांगरा बारजो और लिनुस कुंडलाना के रूप में हुई है।
उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि संगठन का लैटरहेड और एक मोबाईल फोन वहां के क्षेत्रीय कमांडर बागराय चांपिया को सौंपने के लिए एकत्र हुए थे।
सिन्हा ने कहा कि लेटरहेड, एक मोबाइल फोन और एक बिना पंजीकरण की मोटरसाईकिल जब्त की गयी है।
एक अन्य घटना में जिले के सावदा गांव में तीन अन्य पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन उग्रवादियों की पहचान किस्तो कश्यप, आनंद मुंडा और अनूप वर्मा के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे एक मोटरसाईकिल, दो मोबाईल फोन और पीएलएफआई के लेटरहेड भी जब्त किए हैं।
( Source – PTI )