
सेना ने बुधवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में पाकिस्तान जवानों द्वारा की गयी गोलीबारी में शहीद हुये हवलदार सतनाम सिंह को आज श्रद्धांजलि दी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बदामी बाग छावनी में आयोजित एक शानदार समारोह में वीरता और बलिदान के लिए दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।’’ नियंत्रण रेखा के पास से दुश्मनों की गोलीबारी में एक गोली लगने के कारण सिंह घायल हो गये थे। उस समय वह माछिल सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात थे।
उन्होंने बताया कि जवान को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गयी और चौकी से हटाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि अपने कर्तव्य की उच्च भावना और देशभक्ति के लिए जाने जाने वाले सिंह ने पूर्व में राष्ट्रीय राइफल्स के लिए भी काम किया था।
पंजाब में अमृतसर के रहने वाले सिंह के परिवार में उनकी पत्नी बलजीत कौर और तीन बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
( Source – PTI )