राष्ट्रीय

सोमेश गोयल हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त

सोमेश गोयल हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त
सोमेश गोयल हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त

हिमाचाल प्रदेश के वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

वह संजय कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक््िरया बल :एनडीआरएफ: का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। राज्य के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय गोयल अभी डीजीपी (जेल) के रूप में तैनात हैं।

गोयल ने कहा कि पुलिस के काम को बेहतर करना, लोगों में पुलिस की छवि को बेहतर रूप में पेश करना, नशीले पदार्थ के खतरों को राज्य से खदेड़ना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।

हिमाचल प्रदेश एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, इसलिए यातायात जाम को रोकने के लिए भीड़-भाड़ कम करने पर भी उनका फोकस रहेगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण संबंधी योजनाओं एवं कार्यक््रमों में भी तेजी लाई जाएगी।

( Source – PTI )