
आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को एनआई ने कश्मीर आतंकवाद वित्त पोषण मामले में आज गिरफ्तार किया।
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा था।
उन्होंने कहा कि बाद में यूसुफ को गिरफ्तार किया गया।
एनआईए कश्मीर घाटी के हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हवाला सहित अन्य माध्यमों से वित्त पोषण की जांच कर रही है। एनआईए ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है।
यूसुफ के पिता मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाउद्दीन को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस वर्ष जून में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।
( Source – PTI )