
पुलिस ने आज यहां दो युवकों को नाबालिग आदिवासी छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरणलता किरकट्टा ने बताया कि सिराली थाने के गांव जिनवानिया में 15 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुख्य आरोपी नियाज :24: तथा अपहरण में साथ देने के लिये सहआरोपी रज्जाक :25: को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म तथा अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के नीमढ़ाना गांव की रहने वाली 15 वर्षीय आदिवासी छात्रा सिराली गांव में अपने मामा के घर रहकर वहां 8 वीं कक्षा में पढ़ती है। गांव के दो युवक रविवार रात को छात्रा को जबरन बाईक पर ले गये और ग्राम जिनवानिया में एक युवक रज्जाक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा किसी तरह गांव की एक महिला के साथ कल शाम सिराली पुलिस थाने पहुंची और वहां शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )