
एक मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर पूरबलियान गांव में स्थानीय लोगों द्वारा किये गये पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल सहित तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल शाम उस समय घटी जब टीम चार आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में गयी थी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और अफरातफरी के बीच तीन आरोपी घटनास्थल से बच निकलने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )