अपराध

मेरठ में छात्र नेता की हत्या

मेरठ में छात्र नेता की हत्या
मेरठ में छात्र नेता की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के तेजगढ़ी चौराहा में किसी बात पर विवाद के बाद दोस्तों ने कथित रूप से एक छात्र नेता को हत्या कर दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रशांत चौधरी उर्फ रोबिन चरण सिंह विश्वविद्यालय का छात्र नेता था। कल रात प्रशांत अपने साथी छात्रों के साथ तेजगढ़ी चौराहा स्थित एक होटल में खाना खाने गया था जहां किसी बात को लेकर अपने साथियों से उसका विवाद हो गया। पहले आपस में मारपीट हुई। फिर कुछ छात्रों ने उसपर गोलियां चला दी। प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना में छात्र नेता पंकज प्रधान समेत तीन आरोपियों को नामजद जबकि करीब एक दर्जन अज्ञात लोगांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की वजह का अभी तक खुलासा नही हो सका है।

( Source – पीटीआई-भाषा )