
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए उसे ‘‘कायरतापूर्ण और निंदनीय बताया’’ तथा इसबात पर जोर देते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है। हम स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हम अपने सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर गौरवान्वित हैं। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं।’’ उन्होंने आज के हमले में घायल हुए जवानों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
बेहद भीषण हमले में नक्सलवादियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीआरपीएफ के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। इसमें कई जवान मारे गए और कई अन्य घायल हो गये।
( Source – PTI )