
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज कहा कि उनकी सरकार गिरायी नहीं जा सकती हालांकि कुछ लोग इस तरह की मंशा पाले हुए हैं।
गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक में अगल थलग किए गए पार्टी नेता टी टी वी दिनाकरन पलानीस्वामी के निष्कासन की मांग कर रहे हैं।
पलानीस्वामी ने दिनाकरन की तरफ परोक्ष हमला करते हुए यहां कहा, ‘‘कुछ लोगों को लगता है कि सरकार गिरायी जा सकती है। ऐसा संभव नहीं है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उसके गठन में अपनी कड़ी मेहनत लगायी है।’’ मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक जिले में कहा कि जिन्हें लगता है कि अन्नाद्रमुक को तोड़ा जा सकता है, उनका इस तरह का विचार ‘दिवास्वप्न’ रह जाएगा।
पार्टी में प्रभुत्व की लड़ाई के बीच दिनाकरन के वफादार 18 विधायकों को राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया।
( Source – PTI )