
उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के हयातनगर क्षेत्र में दूध के टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि धनारी थाना क्षेत्र के भिरावती गांव निवासी गुड्डू :48: अपने भतीजे किशन पाल :30: के साथ कल शाम उसकी ससुराल भमौरी पट्टी से लौट रहे थे। रास्ते में सम्भल-गंवा मार्ग पर शकरपुर गांव के पास एक दूध के टैंकर ने दोनों को रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिये मुरादाबाद ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी है जबकि टैंकर को कब्जे में ले लिया है।
( Source – PTI )