
बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भेल ने आज कहा कि उसने महाराष्ट्र में नासिक जिले के सिन्नार में 270 मेगावाट क्षमता वाली ताप विद्युत इकाई चालू की है।
यह नयी इकाई रत्तनइंडिया नासिक पावर लिमिटेड की 270-270 मेगावाट क्षमता की पांच इकाइयों की परियोजना का हिस्सा है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड :भेल: ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, ‘‘इस परियोजना में चालू की जाने वाली यह चौथी इकाई है। तीसरी इकाई के चालू होने के 35 दिन के अंदर ही यह अहम उपलब्धि हासिल की गयी है। ’’ भेल ने कहा कि अब तक उसने देश में 270 मेगावाट रेटिंग के 14 सेट चालू किये हैं जिनमें रत्तनइंडिया ग्रुप के नौ सेट हैं।
( Source – PTI )