
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज पुलिस ने जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी का शव पाया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के त्राल इलाके से शव बरामद किया।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मृत आतंकी विदेशी नागरिक था। वह किसी गुप्त ठिकाने पर विस्फोटक बना रहा था और जब विस्फोट हो गया तो वह मारा गया।
मृत आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा कि मृत आतंकी जैश ए मोहम्मद का सदस्य था और गुप्त ठिकाने पर आईईडी बनाते समय हुए विस्फोट में उसकी मौत हुई।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हंडूरा अरिपाल त्राल के पास गुप्त ठिकाने पर आईईडी बनाते समय विस्फोट हुआ जिसमें मारा गया व्यक्ति कथित रूप से जैश ए मोहम्मद का सदस्य था। जम्मू-कश्मीर पुलिस/सुरक्षा बलों ने उसका शव बरामद किया।’’
( Source – PTI )