मीडिया

सड़क दुर्घटना में 13 शिक्षकों की मौत

सड़क दुर्घटना में 13 शिक्षकों की मौत
सड़क दुर्घटना में 13 शिक्षकों की मौत

फाजिल्का-जलालाबाद सड़क पर सड़क हादसे में 13 शिक्षकों की मौत हो गई है जिनमें से चार महिलाए हैं। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। वह जिस वाहन में सवार थे, वह एक ट्रक से टकरा गया।

पुलिस ने बताया कि शिक्षक अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तभी घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ । कांग्रेस के पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने मौत पर शोक प्रकट किया है।

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह दुख की घड़ी है और उनकी संवदेना मृतकों के परिजनों के साथ है।

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश देने को कहा है ताकि विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों को घने कोहरे की वजह से इस तरह की घटनाओं से बचाया जा सके।

( Source – PTI )