मीडिया

कार दुर्घटना में पति पत्नी समेत तीन की मौत

कार दुर्घटना में पति पत्नी समेत तीन की मौत
कार दुर्घटना में पति पत्नी समेत तीन की मौत

एक बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया। दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार धामपुर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव भसेडा. नंगला निवासी कुलदीप :40: पत्नी रूपा ,भतीजे राजन और एक अन्य युवक रोशी के साथ आज सुबह कार से देहरादून जा रहे थे। गांव मंधौरा के साई मंदिर के पास मुरादाबाद से देहरादून जा रही बस की कार से सीधी टक्कर हो गयी।

इस दुर्घटना में कुलदीप, रूपा और राजन की मौत हो गयी जबकि रोशी घायल हो गया। बस चालक फरार हो गया। सुबह लगभग पौने नौ बजे दुर्घटना के समय घना कोहरा होना टक्कर का कारण माना जा रहा है।

( Source – PTI )