
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राम इकबाल सिंह तथा उनके 100 समर्थकों के खिलाफ कल रसड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
उन्होंने बताया कि भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद कल पहली बार राम इकबाल रसड़ा आये थे। उनके स्वागत के कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था।
( Source – PTI )