अपराध

नियंत्रण रेखा के पास जीआरइएफ शिविर पर आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत

नियंत्रण रेखा के पास जीआरइएफ शिविर पर आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत
नियंत्रण रेखा के पास जीआरइएफ शिविर पर आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत

जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स शिविर पर आज भोर से पहले हुए आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि बाटल गांव में नियंत्रण रेखा के पास देर रात करीब एक बजे जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स पर दो या उससे अधिक आतंकियों ने हमला किया।

सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए संभवत: सीमा पार से आए थे।

उन्होंने बताया कि हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई । पीड़ित जीआरइएफ में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेना ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर ली है और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान जोरों पर है।

( Source – PTI )