उत्तर प्रदेश राज्य से राष्ट्रीय

मथुरा में आगरा के छह युवक डूबे, तीन की मौत

मथुरा में आगरा के छह युवक डूबे, तीन की मौत
मथुरा में आगरा के छह युवक डूबे, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को बलदेव क्षेत्र में यमुना स्नान करने पहुंचे आगरा के छह युवक गहरे पानी में डूब गए जिनमें से तीन को वहां मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया। लेकिन उनके तीन अन्य साथियों को नहीं बचाया जा सका।

महावन क्षेत्राधिकारी सुरंेद्र सिंह ने बताया कि आगरा के शाहगंज क्षेत्र के नगला पृथ्वीनाथ निवासी भूरा पुत्र सुरेश, अमित पुत्र मुकेश, जगदीश उर्फ डब्बू पुत्र राजू आदि अपने तीन अन्य मित्रों के साथ तीन बाइकों पर सवार होकर यमुना किनारे बने सेहत गांव के पास कैलाश पुल के नजदीक स्नान के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि यमुना में उतरने के बाद ये सभी गहरे पानी वाले क्षेत्र में चले गए। इन्हें डूबता देखकर गोताखोरों ने उनमें से तीन को तो निकाल लिया, किंतु भूरा, अमित, जगदीश उर्फ डब्बू को जब तक निकाला गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

( Source – PTI )