
राजगढ़ से लगभग 85 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात लिम्बोदा गाँव के पास समान चोरी के लिये चलते ट्रक के रस्से काटते समय बाइक सवार तीन बदमाशों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
सारंगपुर पुलिस थाने के नगर निरीक्षक सुनील शर्मा ने आज बताया कि आगरा-मुंबई मार्ग पर एक ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था। ट्रक में भरे समान की चोरी के उद्देश्य से कंजर समाज के बाइक सवार तीन युवक चलते ट्रक के रस्से काटते वक्त नीचे गिर गये और इसी दौरान पीछे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये।
उन्होंने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के देवड़ा गांव के निवासी रामबगस, लक्ष्मीनारायण और मनोज के रूप हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिये हैं।
पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )