
देश में बड़े हमले की योजना बना रहे तीन संदिग्ध आतंकवादियों को आज पांच राज्यों की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया । इनके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है ।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की एटीएस तथा आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार की पुलिस टीमों के संयुक्त अभियान के दौरान आज सुबह मुंब्रा :महाराष्ट्र:, जालंधर :पंजाब:, नरकटियागंज :बिहार:, बिजनौर और मुजफ्फरनगर :उत्तर प्रदेश: में छापे मारे गए।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानून एवं व्यवस्था: दलजीत चौधरी ने लखनउ में कहा, ‘‘अब तक हमें जो जानकारी मिली है, वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे जिससे कि उनके समूह को पहचान मिले और क्षेत्र में दहशत पैदा हो ।’’
( Source – PTI )