
जयपुर के बायोलोजिकल पार्क में कल शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया ।
वन्यजीव रोग विशेषज्ञ डा0 अरविन्द माथुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तेजिका नाम की शेरनी ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया हैं। उन्होंने बताया कि करीब 29 साल से जयपुर जू में शावकों के जन्म देने के प्रयासों को कल सफलता मिली हैं।
डा0 माथुर के अनुसार तेजिका और सिद्धार्थ नाम के शेर को गुजरात के जूनागढ से डेढ साल पहले लाया गया था और बायोलोजिकल पार्क में साथ रखा गया था। उन्होंने बताया कि शावक व शेरनी स्वस्थ हैं लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते शेरनी व शावकों को कुछ दिनों के लिए आम लोगों से दूर रखा जाएगा।
( Source – PTI )