
भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू के रियो ओलंपिक महिला एकल फाइनल में पहुंचने के बाद उनके पिता पी वी रमन्ना ने उम्मीद जताई कि कैरोलिना मारिन के खिलाफ फाइनल अच्छा होगा और दोनों में से कोई भी जीत सकता है ।
दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू दो बार की विश्व चैम्पियन शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से खेलेगी ।
सिंधू के पिता ने कहा ,‘‘ स्वर्ण पदक जीतने की 50 . 50 संभावना है क्योंकि दोनों बेहतरीन फार्म में हैं । यह बायां . दायां संयोजन है और मारिन को बहुत सारे दाहिने हाथ के खिलाड़ियों से खेलने को मिलता होगा लेकिन इन लोगों को खेलने के लिये बायें हाथ के उतने खिलाड़ी नहीं मिलते ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से कल सिंधू ने खेला, वह लय कायम रखने पर मुकाबला अच्छा होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कल उसने बेहतरीन खेल दिखाया । हमें खुशी है कि हमारी बेटी ने हमारा नाम रोशन किया ।’’ हैदराबाद की यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी सीनियर साइना नेहवाल से एक कदम आगे निकल गई है जिसने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था।
( Source – पीटीआई-भाषा )