मीडिया

मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड पर यातायात बहाल

trainउत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरने के एक दिन बाद आज मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड पर यातायात बहाल हो गया।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि पटरियां साफ करके उनकी मरम्मत कर दी गयी। पहली ट्रेन दोपहर तीन बजे कंकथेर और गुढ़ मुक्तेश्वर स्टेशन से गुजरी।

एक्सप्रेस ट्रेन की चार वातानुकूलित और दो शयनयान सहित सात डिब्बे कल रात नौ बजे के आसपास पटरी से उतर गए थे।

हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है, हालांकि कई यात्री घायल हुए हैं।

( Source –  पीटीआई-भाषा )