
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक लिखित जवाब में राज्य सभा को सूचित किया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा समग्र सिलेंडरों में गैस सिलेंडरों के विपणन के व्यावहारिक अध्यन की संभावनाएं तलाशने के क्रम में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटॉ द्वारा सार्वजनिक रूप से निविदा आमंत्रित की गई थी। मुंबई, अहमदाबाद और पुणे के बाज़ारों में एक पायलट अध्यन प्रस्तावित है। सांविधिक प्राधिकरणों से अनुमति मिलने के बाद इस अध्ययन के शुरू होने की उम्मीद है। पायलट अध्यन के परिणामों के आधार पर, तेल विपणन कंपनियां समग्र सिलेंडर में गैस सिलेंडर के विपणन के बारे में निर्णय लेंगी। चूंकि समग्र सिलेंडर में गैस सिलेंडरों के विपणन को लेकर अभी भविष्य की किसी भी योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, इसलिए किसी भी तरह की अतिरिक्त निधि की आवश्यकता नहीं है।
( Source – PIB )