
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फार्म हाउस में मोदीनगर के एक गांव की किशोरी से कथित रूप से गैंगरेप के मामले में मोदीनगर पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक सहित दो आरोपियों को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने सोमवार देर शाम इस मामले में फार्म हाउस के मालिक नंदकिशोर शाक्य और मुख्य आरोपी नवीन के दोस्त सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को फार्म हाउस से ही दबोचा गया है।
पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस मालिक और सुनील से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मुख्य आरोपी नवीन और उसके एक अन्य साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
( Source – PTI )