
भूूमि सर्वेक्षण के उप निरीक्षक के वसई कार्यालय में तैनात दो कर्मियों को कथित तौर पर दो लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे की एसीबी इकाई के पुलिस निरीक्षक अनिल होनराव ने बताया कि सर्वेक्षक दीपेश पिम्पले और भू-अभिलेख निरीक्षक समसु पठारा ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से दो लाख रूपए की मांग की थी । यह पैसे उन्होंने उसकी भूमि का नक्शा और रिपोर्ट जारी करने के लिए मांगे थे।
होनराव ने बताया कि शिकायत के आधार कल उनके कार्यालय में जाल बिछाया गया था जहां पिम्पले को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया ।
अधिकारी ने बताया कि पठारा ने भी रिश्वत की मांग की थी इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )