
पुलिस ने 37 साल की एक महिला का आधा जला हुआ शव जलती हुई चिता से निकाल कर जब्त किया है। महिला के रहस्यमय मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार पुलिस को बिना सूचना दिए उसके ससुराल वाले कर रहे थे।
बुधाना पुलिस थाना के एसएचओ डी के त्यागी ने बताया कि सोनिया के आधे जले हुए शव को पुलिस ने कल शाम अपने कब्जे में ले लिया है। उसने कथित रूप से अपने घर के छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने कहा कि उसका पति डेनी और ससुराल वाले उसकी मौत के बारे में पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस को संदेह है कि यह दहेज उत्पीड़न को मामला हो सकता है।
( Source – पीटीआई-भाषा )