Home राष्ट्रीय यूपीएससी ने परीक्षाथर्यिों के लिए निर्देश जारी कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने...

यूपीएससी ने परीक्षाथर्यिों के लिए निर्देश जारी कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

यूपीएससी ने परीक्षाथर्यिों के लिए निर्देश जारी कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा

यूपीएससी ने रविवार को होने वाली सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के वास्ते अंतिम क्षणों में भाग-दौड़ से बचने के लिए ेपहले हीे ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा है।

संघ लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ सालों से कागज वाला एडमिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है और परीक्षाथर्यिों को अब इसके वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना पड़ता है।

यूपीएससी ने अपने हालिया सलाह में कहा है, ेअंतिम क्षणों की भाग-दौड़ से बचने के लिए परीक्षाथर्यिों को ेई-एडमिटे कार्ड डाउनलोड करने और पहले से ही ेमहत्वपूर्ण निर्देशों से भिज्ञे होने की सलाह दी जाती है।े परीक्षाथर्यिों से ई-एडमिट कार्ड सावधानीपूर्वक जांच करने और अगर कोई विसंगतियां है तो इसे यूपीएससी के नोटिस में तत्काल लाने को कहा गया है ।

इसमें बताया गया है कि परीक्षाथर्यिों को ध्यान रखना चाहिए कि इनकोडिंग में विसंगति या ओएमआर उ}ार पत्र में विशेषकर क्रमांक भरने और टेस्ट बुकलेट सीरिज कोड विवरण भरने में कोई चूक पायी जाती है तो इसे रद्द किया जा सकता है।

यूपीएससी ने परीक्षाथर्यिों से परीक्षा केन्द्र पर कोई भी महंगा सामान नहीं लाने की भी अपील की है।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version