अपराध

‘पाकिस्तानी या आईएसआईएस का झंडा लहराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी’

‘पाकिस्तानी या आईएसआईएस का झंडा लहराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी’
‘पाकिस्तानी या आईएसआईएस का झंडा लहराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी’

आतंकवाद निरोधक अभियानों के दौरान बाधा डालने वाले लोगों और जम्मू..कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा लहराने वालों से राष्ट्र विरोधी के तौर पर निपटा जायेगा और उन्हें ‘‘कड़ी’’ कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह बात आज सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कही।

कश्मीर में कल अलग.. अलग मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार सैनिक शहीद हो गये । सैनिकों को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेनाप्रमुख ने श्रद्धांजलि दी । इसके बाद उन्होंने यह कड़ा संदेश दिया।

जनरल रावत ने कहा कि जम्मू..कश्मीर में सुरक्षा बल ज्यादा हताहत इसलिए हो रहे हैं कि स्थानीय लोग उनके अभियान में बाधा डालते हैं और ‘‘कई बार आतंकवादियों के भागने में मदद करते हैं।’’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम स्थानीय आबादी से आग्रह करेंगे कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं और वे स्थानीय लड़के हैं और अगर वे आईएसआईएस तथा पाकिस्तान के झंडे लहराकर आतंकवादी कृत्य करना चाहते हैं तो हम उनको राष्ट्र विरोधी तत्व मानेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हो सकता है कि वे बच जाएंगे लेकिन कल हम उन्हें पकड़ ही लेंगे। हमारा अनवरत अभियान जारी रहेगा।’’

( Source – PTI )