
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चिटको गांव के प्रधान वीरेन्द्र कुमार राजभर गुरुवार की शाम को अपने एक साथी के साथ किसी काम से निकला था। रास्ते में मारिकपुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी। सिर और पेट में तीन गोलियां लगने की वजह से राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि राजभर के साथी को भी गोली लगी है। उसे गम्भीर हालत में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन बदमाश भाग गये।
बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
( Source – PTI )