राजनीति राष्ट्रीय

गोवा में राज्यसभा सीट के लिए मतदान जारी

गोवा में राज्यसभा सीट के लिए मतदान जारी
गोवा में राज्यसभा सीट के लिए मतदान जारी

गोवा से राज्यसभा की एकल सीट के लिए मतदान जारी है।

यहां गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और राज्य कांग्रेस प्रमुख शांताराम नाइक के बीच सीधी टक्कर है।

नाइक राज्यसभा के मौजूदा सदस्य हैं जो लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

पोरवोरिम स्थित विधानसभा इमारत में आज सुबह 10 बजे मतदान शुरू होने के बाद सत्तराधारी पार्टी के कम से कम 18 विधायक मत डाल चुके हैं।

पहले दो घंटों में 38 (जिन्हें मत देने का अधिकार प्राप्त है) में से 36 विधायकों ने मत डाला।

नतीजे आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे।

गोवा की 40 सदस्यों की विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं , उनके सहयोगी दल ‘गोवा फोर्वड पार्टी’ और ‘महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी’ के तीन-तीन विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ विधानसभा में उनका आकंड़ा 21 पर पहुंचता है। वहीं कांग्रेस के राज्य में 16 विधायक हैं।

( Source – PTI )