अपराध

वारंगल जेल से फरार हुये दो कैदी

वारंगल जेल से फरार हुये दो कैदी
वारंगल जेल से फरार हुये दो कैदी

वारंगल सेन्ट्रल जेल से आज तड़के दो कैदी फरार हो गये।

डीआईजी केशव नायडू ने बताया कि चादरों को एक रस्सी के रूप में इस्तेमाल कर राजेश यादव और सैनिक सिंह फरार हो गये।

राजेश यादव और सैनिक सिंह बिहार का रहने वाला है। यादव हत्या के एक मामले में दोषी था जबकि सिंह एक कोर्ट मार्शल के सिलसिले में जेल में बंद था।

इन्हें दो महीना पहले हैदराबाद के चेरलापल्ली जेल से वारंगल सेन्ट्रल जेल ले जाया गया था।

पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है।

( Source – PTI )