
गुड़गांव निवासियों को फिल्टर किया हुआ पेयजल प्रदान करने के प्रयास के तहत मारति सुजुकी इंडिया लिमिटेड :एमएसआईएल: ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी :सीएसआर: पहल के तहत सामुदायिक सुरक्षित पेयजल परियोजना शुरू की और कासन गांव में गुड़गांव के पहले वाटर एटीएम का पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के साथ उद्घाटन किया।
चौधरी ने बताया कि एमएसआईएल ने कासन वाटर एटीएम स्थापित करने पर 20 लाख रपये खर्च किए हैं। यह प्रति घंटे एक हजार लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति करने में सक्षम है। इससे 10 हजार से अधिक ग्रामीणों को फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि कासन ग्राम पंचायत परियोजना की मालिक है। उसने इसके लिए एमएसआईएल को भूमि प्रदान किया और वाटर एटीएम चलाने के लिए पानी और बिजली भी प्रदान करेगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )