राजस्थान राज्य से

वाटर हॉल की गणना में चूजे समेत 39 गोडावण

वाटर हॉल की गणना में चूजे समेत 39 गोडावण
वाटर हॉल की गणना में चूजे समेत 39 गोडावण

राष्ट्रीय मर उद्यान जैसलमेर में पूर्णिमा की चांदनी में वन्यजीवों की ‘वाटर-हॉल’ पद्धति से की गई गणना में 39 गोडावण नजर आये हैं। यह आंकडा पिछली गणना से 9 अधिक है।

पिछली बार ‘वाटर हॉल’ पद्धति की गणना में तीन गोडावण नजर आए थे।

राष्ट्रीय मर उद्यान जैसलमेर के रेंजर श्रीराम सैनी ने बताया कि सुदासरी इलाके में इस गणना के दौरान 16 गोडावण नजर आये, जिसमें 12 नर और 4 मादा शामिल हैं। वही पोकरण के वन अधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि रामदेवरा इलाके में 18 गोडावण दिखे, जिसमें 4 नर 13 मादा समेत एक बच्चा नर गोडावण शामिल है। इसी प्रकार चौहानी म्याजलार इलाके में 5 गोडावण दिखे जिसमें एक नर और 4 मादा हैं।

दो माह पूर्व मार्च में ‘वाइल्ड लाइफ इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया’ की ओर से गोडावण की गणना की गई थी। गोडावण की वास्तविक गणना इसे ही माना जाता है।

यह गणना ग्रिड पद्धति से होती हैं। हालांकि अभी तक इस गणना के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

( Source – PTI )