
जिले के मदारीहाट में एक पिक-अप वैन से स्कूली बस में टक्कर लगने के कारण 17 छात्र घायल हो गये हैं जिसमें से 10 की हालत गंभीर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एक वैन ने एक स्थानीय उच्चतर माध्यमिक निजी स्कूल की बस को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें दस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
इन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पिक-अप वैन का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
( Source – पीटीआई-भाषा )